लातेहार: अर्धनग्न अवस्था में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
लातेहार : गुरुवार को चंदवा थाना क्षेत्र के केंदवाही पुल के नीचे संदेहास्पद स्थिति में अर्धनग्न अवस्था में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
परिजनों ने आशंका जतायी है कि युवक की हत्या कर शव को पुल के नीचे फेंक दिया गया है। मृतक की पहचान चंदवा के तिलैयाटांड़ निवासी मोहम्मद वकील के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह अपने वाहन में कोयला लोड करने सिकनी कोलियरी आया था।
परिजनों का आरोप है कि उसकी पीट-पीटकर हत्या कर शव को पुल के नीचे फेंक दिया गया है। उसके शरीर पर चोट के निशान भी हैं। परिजनों ने पुलिस से जांच कर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
Chandwa Latehar Latest News