लावागड़ा की बहू ने रौशन किया गांव का नाम, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के रूप में चयनित
कौशर अली/बालूमाथ
लातेहार : जिले के हेरहंज प्रखंड क्षेत्र के लावागड़ा गांव की बहू ने झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सह सहायक निदेशक की परीक्षा में सफलता हासिल कर गांव का नाम रौशन किया है।
हेरहंज प्रखंड के गांव लवागड़ा के देवेंद्र सिंह की बहू अंजलि राय का जेपीएससी द्वारा आयोजित अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सह सहायक निदेशक के लिए विज्ञापन संख्या- 03/15 की परीक्षा में पीटी, मेन्स और इंटरव्यू के बाद आखिरकार चयन हो गया। अंजलि ने राज्य में 10वीं रैंक हासिल कर अपने गांव का नाम रौशन किया है।
आपको बता दें कि अंजलि इससे पहले एफसीआई रांची में तकनीकी प्रबंधक के पद पर कार्यरत थीं। अंजलि ने आईआईटी खड़गपुर से अपनी पढ़ाई पूरी की है। गांव से राजपत्रित अधिकारी चुने जाने से गांव में खुशी का माहौल है। अंजलि राय के पति नवीन कुमार सिंह 2012 बैच के पुलिस अधिकारी हैं और वर्तमान में गिरिडीह में पुलिस निरीक्षक के पद पर तैनात हैं।