लातेहार: सरस्वती पूजा कल, मूर्ति को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार
saraswati puja latehar
गोपी कुमार सिंह/लातेहार
लातेहार: कल बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा है. पिछले 2 साल से कोरोना महामारी की वजह से सरस्वती पूजा की धूम नही देखी जा रही थी. लेकिन इस बार सरकार ने लॉकडाउन में कुछ हदतक छूट दी है. जिसको देखते हुए स्कूल, कोचिंग संस्थान में पूजा की तैयारी की जा रही है.
लातेहार जिलेभर मे बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूर्ण करने में स्कूली छात्र के साथ-साथ कोचिंग सेंटर के छात्र जूट गए है। इसके मद्देनजर सरस्वती पूजन करने की तैयारी करने में भक्त लगे हैं और पंडालों में प्रतिमाएं स्थापित करने की तैयारी अंतिम चरम पर हैं. मूर्तिकार भी मूर्ती को अंतिम रूप देने में जूटे हैं।
बसंत पंचमी के मौके पर जिले के अधिकांश शिक्षण संस्थाओं में सरस्वती पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इधर, जिले के गारू प्रखंड क्षेत्र में बुद्धि व विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा को लेकर पूरे प्रखंड में चहल-पहल तेज हो गई है। खासकर शैक्षणिक संस्थानों में छात्र छात्राओं द्वारा पूजा को लेकर उत्साह चरम पर देखा जा रहा है।
5 फरवरी को आयोजित होने वाले पूजा को लेकर पंडाल निर्माण सहित साफ-सफाई का कार्य भी अंतिम चरण पर है. प्रखंड में सार्वजनिक पूजा समितियों, क्लबों, शैक्षणिक संस्थानों समेत कई अन्य जगहों पर सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई जाती है.
स्कूली छात्रों का कहना है कि हमलोग 2 साल से स्कूल में माँ सरस्वती की पूजा नही कर पा रहे थे. इस साल सरकार ने छूट दी है तो धूमधाम से पूजा करेंगे। हमलोग माँ सरस्वती से कामना करेंगे कि हमलोगों का पठन पाठन सुचारू ढंग से चलता रहे। साथ कि इस महामारी से निजात मिले इसके लिए भी कामना करेंगे। बहरहाल पूजा को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर देखा जा रहा है।
saraswati puja latehar
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar