IND vs SA 4th T20 Live: सैमसन-तिलक की धमाकेदार पारी, रिकॉर्डतोड़ शतक ठोक अफ्रीकी गेंदबाजों को रुलाया, भारत ने बनाये 283 रन
IND vs SA 4th T20 Live
भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में कोई एक नाम चर्चा में है वो हैं संजू सैमसन, जिन्होंने इस सीरीज में रिकॉर्ड्स का अंबार लगा दिया है. फिर बात चाहे शतक के रिकॉर्ड की हो या फिर डक आउट के रिकॉर्ड की. पिछले दो मैच में 0 पर आउट होने वाले संजू सैमसन एक बार फिर साउथ अफ्रीका पर टूट पड़े हैं. उन्होंने आखिरी टी20 मैच में शतक ठोक साउथ अफ्रीका के जख्म पर कील ठोक दी है. सेंचुरियन में उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजों को आसमान ताकने पर मजबूर कर दिया.
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 4 मैच की इस सीरीज में पहली बार टॉस जीता और बैटिंग का फैसला किया. इस मैच में अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्को यान्सन उन्हें आउट करने में कामयाब नहीं हुए. अगले ही ओवर से सैमसन ने मेजबानों के साथ खिलवाड़ कर दिया. एक तरफ से सैमसन ने छक्कों की बौछार की तो दूसरी तरफ से तिलक वर्मा ने भी अफ्रीकी टीम की बखिया उधेड़ दी. सैमसन का इस सीरीज में दूसरा शतक है। उन्होंने 51 गेंद में सेंचुरी ठोकी.
सेंचुरियन में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक ठोकने वाले 22 साल के तिलक वर्मा ने वांडरर्स में फिर शतक जमा दिया. इस बार उन्होंने सिर्फ 41 गेंदों में सेंचुरी पूरी की.
टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में एक विकेट खोकर 283 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से तिलत वर्मा ने सबसे ज्यादा नाबाद 120 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस आतिशी पारी के दौरान तिलत वर्मा ने महज 47 गेंदों पर नौ चौके हुए 10 छक्के लगाए. तिलत वर्मा के अलावा संजू सैमसन ने भी महज 56 गेंदों पर छह चौके और नौ छक्के जड़कर 109 रन बनाये.
IND vs SA 4th T20 Live