Sunday, October 6, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

अबुआ आवास योजना की ऑनलाइन इंट्री लंबित रहने की शिकायत पर ग्रामीण विकास विभाग ने सभी उपायुक्तों को लिखा पत्र

रांची : राज्य के कई जिलों में अबुआ आवास योजना के आवेदन की ऑनलाइन इंट्री प्रखंड या पंचायत स्तर पर लंबित रहने की शिकायत ग्रामीण विकास विभाग को मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने पोर्टल पर ऑनलाइन प्रविष्टियां दर्ज करने की समय सीमा 9 जनवरी तक बढ़ा दी है।

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने राज्य के सभी उपायुक्तों और उप विकास आयुक्तों को पत्र लिखकर हर हाल में आवेदनों को पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज करने का निर्देश दिया है। विभागीय सचिव ने पत्र में लिखा है कि उक्त अवधि के बाद भी यदि आवेदन प्रखंड या पंचायत स्तर पर लंबित पाया जाता है, तो उससे संबंधित दोषी अधिकारी, कर्मचारी एवं पंचायत प्रतिनिधि को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी।

Jharkhand Breaking News Today