Saturday, February 15, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

कोयला चोरी रोकने के लिए RPF ने किया जनसंवाद सह जागरूकता अभियान का आयोजन

लातेहार : RPF पोस्ट टोरी क्षेत्र अंतर्गत पतरा टोली में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर इंस्पेक्टर इंचार्ज के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत स्थानीय मुखिया व अन्य प्रतिनिधियों के सहयोग से जन संवाद सह जागरूकता अभियान चलाया गया।

जिसमें स्थानीय लोगों को RPF के अधिकारियों ने बताया कि कोयला चोरी करना एक गैर जमानतीय अपराध हैं और वैगन से कोयला चोरी करते समय कई लोग बिजली के तार से झुलस कर मर चुके हैं, इसलिए कोयला चोरी न करें।

लोगों को जागरूक करते हुए RPF ने यह अपील किया कि आत्मनिर्भर बनने के लिए युवा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनाओं के तहत कार ड्राइविंग, कंप्यूटर, टेलरिंग आदि सीख कर रोजगार परक हो सकते हैं।

आगे कहा कि प्रधानमंत्री उज्जला योजना के तहत गरीब आदमी को मुफ्त गैस सिलिंडर और चुल्हा सरकार मुहैया करा रही हैं, जिससे न केवल कोयला चोरी जैसे अपराध से बचा जा सकता है, अपितु एक सम्मान जनक जीवन जीया जा सकता है इसलिए कोयला चोरी से तौबा करें।

इंस्पेक्टर ने कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय जन प्रतिनिधि से कोयला चोरी करने वालों के विरूद्ध आर्थिक दण्ड की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर करने का अनुरोध किया।

इस अभियान के दौरान लोगों को राज्य और केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

अभियान में शामिल स्थानीय जन प्रतिनिधि और ग्रामीणों से RPF इंस्पेक्टर ने मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान किया व स्थानीय स्वयं सेवक से भी इस मुहिम से जुड़ने का अपील किया।