Saturday, February 15, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

रेलवे बोर्ड के लक्ष्य को पार कर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा ROH

डिपो के अधिकारी व कर्मियों के बेहतर कार्य और तालमेल से रेलवे को मिल रही सफलता : जीशान

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : धनबाद रेल मंडल का बरवाडीह अंतर्गत आरओएच शेड में सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता जीशान अली के नेतृत्व में काम कर रहे सभी अधिकारी और कर्मी रेलवे बोर्ड के द्वारा प्रति माह मालगाड़ी की बोगी के नियमित रख रखाव का दिए गए लक्ष्य से कहीं अधिक काम करते हुए अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले आरओएच में अपना नाम दर्ज करा चुका है।

रेलवे बोर्ड के द्वारा जहां प्रति महीने 140 मालगाड़ी की बोगियों की मरम्मत करने का लक्ष्य दिया गया था। वही इसके अनुरूप रख रखाव का कार्य करते हुए आरओएच शेड के अधिकारी और कर्मियों ने अपनी मेहनत के बदौलत एक महीने में 219 मालगाड़ी की बोगियों का नियमित रख रखाव करने का काम किया है। जो लक्ष्य से 56 फीसदी अधिक है।

आरओएच के द्वारा भी अपने बेहतर कार्य से इसके पूर्व भी कई सफलताओं को अर्जित करने का काम डिवीजन और रेलवे बोर्ड स्तर पर किया जा चुका है। जिसको लेकर रेलवे के डिवीजन स्तर के डीआरएम के साथ-साथ रेलवे बोर्ड के माध्यम से आरओएच डिपो को सम्मानित करने का भी काम हो चुका है।

वहीं सहायक मंडल यांत्रिक जीशान अली की माने तो रेलवे बोर्ड के द्वारा दिए गए लक्ष्य को लेकर हमारी पूरी टीम तत्परता और ईमानदारी से काम कर रही है। जिसके बदौलत रेलवे बोर्ड से मिले लक्ष्य से कहीं अधिक 56 फ़ीसदी काम करने में सफलता प्राप्त किया है, जो आगे भी जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि इसका पूरा श्रेय हमारे आरओएच के एक-एक इंजीनियर अधिकारी और कर्मियों के साथ आउटसोर्सिंग के माध्यम से भी काम कर रहे कर्मियों को भी जाता है। जो अपने कार्य और दायित्व को निष्ठा और बेहतर टीम भावना से निभाते हुए लगातार अपनी सेवा देकर अपने डिपो को डिवीजन और रेलवे बोर्ड पर बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं।