बालूमाथ: रिया रानी इलेक्ट्रॉनिक ने किया लकी कूपन ड्रा का आयोजन
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
Lucky Coupon Draw
लातेहार : धनतेरस, दीपावली तथा छठ महापर्व के अवसर पर बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित रिया रानी इलेक्ट्रॉनिक द्वारा आयोजित उपहार योजना के तहत आज मकर संक्रांति के अवसर पर लकी ड्रा कूपन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से इस उपहार योजना में भाग लेने वाले ग्राहकों के कूपन की ड्रा उपस्थित कूपन धारियों के बीच किया गया।
इस उपहार योजना के तहत प्रथम उपहार के रूप में फ्रीज, द्वितीय पुरस्कार के रुप में एलईडी तथा तृतीय पुरस्कार के रुप में एंड्राइड मोबाइल, चौथे और पांचवें पुरस्कार के रुप में वाटर फिल्टर के साथ 20 उपहार विजेताओं के नामों की घोषणा की गई। मौके पर उपस्थित अतिथियों द्वारा उपहार विजेताओं के बीच वितरण किया गया।
वितरण करने का कार्य मुख्य अतिथि सह भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, पत्रकार संतोष सिन्हा, समाजसेवी प्रवीण सिंह, माइक्रोटेक कंपनी के सेल्स एक्जुकुटिव अमन कुमार गुप्ता, रिया रानी इलेक्ट्रॉनिक के प्रोपराइटर ताराकांत गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के हीराकान्त गुप्ता ने की। जबकि संचालन शशि भूषण गुप्ता ने किया।
मौके पर संस्थान के राजकुमार गुप्ता, अजय कुमार यादव, आशीष कुमार यादव, मदन कुमार, राजा तिवारी समेत काफी लोग मौजूद रहे।
https://www.facebook.com/newssenselatehar
https://thenewssense.in/category/latehar
Lucky Coupon Draw