Thursday, November 7, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरमनिकालातेहार

लातेहार: मनिका में मोटरसाइकिल लूट कांड का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार

latehar manika news robbery

लातेहार : मनिका थाना पुलिस ने विगत 2 जनवरी की शाम हुई मोटरसाइकिल लूटकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस कांड में शामिल चार अपराधियों को लूट की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों ने देवबार मोड़ से व्यापारी मनोज ठाकुर से उनकी मोटरसाइकिल व मोबाइल लूट लिया था।

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार अभियुक्तों में पंकज कुमार सोनी पिता महेंद्र साहू ((बिनगाड़ा, लातेहार), लल्लू लोहरा उर्फ कौशल मिस्त्री पिता कोलेश मिस्त्री (बारीडीह, लातेहार), अनिल भुइयां पिता राजेंद्र भुइयां (हुम्बू हाटाटोंगरी, हेरहंज, लातेहार) राकेश भैया पिता गोविंद भुइयां (तसतबार, बालूमाथ, लातेहार) का नाम शामिल है।

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बरवाडीह एसडीपीओ दिलु लोहरा ने बताया कि विगत 2 जनवरी की शाम मनिका के व्यवसायी मनोज ठाकुर से देवबार मोड़ के समीप 6 अपराधियों द्वारा उनकी मोटरसाइकिल और मोबाइल लूट लिया गया था। इस संदर्भ में पीड़ित ने मनिका थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था।

मामले की जांच के क्रम में जानकारी मिली कि लूटी गई मोटरसाइकिल लातेहार थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव में लल्लू लोहरा उर्फ कौशल मिस्त्री के घर पर है। सूचना के आधार पर वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए बारीडीह गांव में लल्लू लोहरा के घर पर छापामारी की गयी। जहां से लूटी गई मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर अन्य तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई। वहीं लातेहार थाना क्षेत्र से लूटी गयी एक मोटरसाइकिल रामबक्स (बारीडीह) के घर से बरामद की गयी। जबकि आरोपी पंकज कुमार सोनी पंकज कुमार सोनी की घर से लूटकांड की घटना में प्रयुक्त एक टीवीएस विक्टर भी बरामद किया गया।

इस कांड में संलिप्त अन्य दो अपराध अपराध कर्मी राकेश भैया अनिल भैया को गिरफ्तार किया गया चारों अभियुक्तों ने अपने स्वर स्वीकारोक्ति बयान में मामले में संलिप्तता स्वीकार की है

बरामद सामान

हीरो मोटरसाइकिल दो, मोबाइल फोन 3, अभियुक्त पंकज कुमार सोनी के घर से टीवीएस विक्टर व मोबाइल जो घटना में प्रयुक्त था।

उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार लल्लू लोहरा उर्फ़ कौशल मिस्त्री के विरुद्ध मनिका थाने में दो मामले दर्ज हैं। जबकि लातेहार थाने में पांच मामले दर्ज हैं। वहीं गिरफ्तार पंकज सोनी के विरुद्ध मनिका व लातेहार थाने में एक-एक मामले दर्ज हैं।

छापामारी दल

मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो, पुअनि प्रदीप कुमार राय मनिका थाना, पुअनि शिल्पी भगत मनिका थाना, दिवाकर धोबी लातेहार थाना, पुअनि रोहित कुमार महतो लातेहार थाना, कुबेर साव बालूमाथ थाना समेत सैट 126 व सशस्त्र बल शामिल थे।

latehar manika news robbery

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar