लातेहार खेल स्टेडियम में हुआ गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास
Republic Day parade rehearsal
पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने परेड के पूर्वाभ्यास का किया निरीक्षण
लातेहार : जिला खेल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह में होने वाले परेड का पूर्वाभ्यास किया गया l पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन एवं अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप ने परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा गणतंत्र दिवस समारोह में परेड पूरी तरह से त्रुटिरहित हो। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी एवं विधि व्यवस्था से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली एवं पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।
मौके पर जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह, मेजर सुशांत कुमार समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।