Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडदक्षिणी छोटानागपुररांची

31 जनवरी से सात फरवरी तक आम लोगों के लिए खुला राजभवन गार्डन

Raj Bhavan Garden open

रांची : राजभवन का बगीचा मंगलवार से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। राजभवन में पहले ही दिन सैकड़ों लोगों की भीड़ बाग की खूबसूरती देखने के लिए उमड़ी। हर साल की तरह इस साल भी आम लोगों के लिए राजभवन खोल दिया गया है। राज्यपाल रमेश बैस के निर्देश पर राजभवन उद्यान को 31 जनवरी से 7 फरवरी तक आम नागरिकों के लिए खोल दिया गया है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

गेट नंबर दो से होगी एंट्री

इस दौरान सुबह 10 बजे से गेट नंबर दो से लोगों का प्रवेश होगा। दोपहर 1 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति है। साथ ही राजभवन में भी लोग तीन बजे तक ही घूम सकते हैं।

लोगों ने पेड़-पौधों का उठाया लुत्फ

लोगों ने राजभवन के उद्यान में रंग-बिरंगे फूल और तरह-तरह के पेड़-पौधों का लुत्फ उठाया। राजभवन के इस उद्यान में 250 से अधिक किस्मों के 15 हजार से अधिक गुलाब देखने को मिलेंगे। इसके अलावा यहां कई तरह के पेड़-पौधे और फूल भी हैं जो आम दिनों में कहीं और देखने को नहीं मिलेंगे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

राजभवन खुलने के बाद बच्चे, बुजुर्ग, युवक, युवतियां व महिलाएं सभी राजभवन देखने पहुंचे। मौके पर डीएसपी अखिल नीतीश कुजूर ने कहा कि राजभवन को आम जनता के लिए खोले जाने के बाद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

35 प्रकार के दुर्लभ औषधीय पौधे

गौरतलब है कि राजभवन के उद्यान में 200 प्रकार के 18 हजार गुलाब, 45 प्रकार के विंटर फूल, 500 प्रकार के फलदार वृक्ष हैं। नौ फव्वारे, झरने आदि उद्यान की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं। विशेष रूप से 35 प्रकार के दुर्लभ औषधीय पौधे हैं, जिनमें रुद्राक्ष, कल्पतरु, दालचीनी, तेजपता, लौंग, घृत कुमारी, अमृतांजन, लेमन ग्रास, कर्पूर, अकरकरा, गुलमर्ग, चंदन आदि शामिल हैं।

Raj Bhavan Garden open