बरवाडीह में पंखे से लटका मिला रेलकर्मी का शव, कर्मी के खिलाफ चल रही थी विभागीय कार्रवाई
barwadih railway employee
शशि शेखर/बरवाडीह
हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही जांच
लातेहार : गुरुवार को बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय स्थित मनीष लॉज के कमरे से एक युवक का शव फंदे से झूलता हुआ पाया गया।
जानकारी के अनुसार संचालक के द्वारा रोज की तरह लॉज में ठहरे लोगों की पूछताछ को लेकर कमरे का दरवाजा खुलवाया गया। लेकिन कई बार आवाज देने के बाद भी कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा में धक्का लगाया गया। जैसे ही दरवाजा खुला तो फंखे से झूलता युवक का शव नजर आया।

जिसके बाद लॉज संचालक के द्वारा मामले की सूचना स्थानीय थाने को दी गई। सूचना मिलते ही एसडीपीओ दिलु लोहरा, थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह और सब इंस्पेक्टर राहुल मेहता मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
इस दौरान कमरे से मिले कागजात और आधार कार्ड के अनुसार युवक की पहचान धनबाद के रामटोली आउट हाउस निवासी शनि कुमार के रूप में हुई। जो पिछले 2 दिनों से लॉज में ठहरा हुआ था।
जांच के दौरान पुलिस को यह अभी पता चला कि उक्त युवक आरओएच का कर्मी था और बरवाडीह में वर्ष 2020 से पदस्थापित था। वही उसके ड्यूटी से हमेशा गायब रहने के कारण उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई ( रेलवे की धारा एसएफ़ – 5) चल रही थी। जिसको लेकर उसे नोटिस भेजकर बुलवाया गया था और उसी सिलसिले में वह आया हुआ था। जिसकी जांच रेलवे के आरओएच अधिकारी मिथलेश राम कर रहे थे।
फिलहाल पुलिस के द्वारा कमरे से मिले बैग, कागजात समेत सभी सामानों को जप्त कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और घटना की सूचना मृतक रेलकर्मी के परिजनों को दे दी गई है।
पुलिस मामले को लेकर लॉज के संचालक व रेलकर्मी के मामले को लेकर जांच कर रहे इंक्वायरी अधिकारी और अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
एसडीपीओ दिलु लोहरा ने बताया कि रेलकर्मी का शव लॉज के कमरे में फंदे से झूलता हुआ पाया गया है। शव को पोस्टमार्टम में भेजने के बाद पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगा रही है। लॉज के संचालक, विभाग के अधिकारियों और परिवार के लोगों से पूछताछ के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा।
barwadih railway employee
https://www.youtube.com/channel/UCX4C6FazXv-QEkJ-2RrlSfA