Sunday, January 12, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

रेल संरक्षा आयुक्त ने थर्ड लाइन परियोजना के तहत नवनिर्मित रिचुघुटा-बेंदी विद्युतीकृत रेलखंड का किया निरीक्षण

लातेहार : पूर्वी सर्किल कोलकाता के सीआरएस (रेल संरक्षा आयुक्त) सुवोमोय मित्रा ने गुरुवार को सोननगर-पतरातू थर्ड लाइन परियोजना के तहत नवनिर्मित 20.55 किलोमीटर लंबे रिचुघुटा-बेंदी विद्युतीकृत रेलखंड का निरीक्षण किया।

सोननगर-पतरातू थर्ड लाइन परियोजना का निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने सबसे पहले मोटर ट्रॉली से रिचुघुटा से बेंदी तक का निरीक्षण किया। इसके बाद रिचुघुटा से बेंदी तक विशेष ट्रेन से स्पीड ट्रायल भी सफलतापूर्वक पूरा किया। निरीक्षण के दौरान धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

सोननगर-पतरातू थर्ड लाइन परियोजना का निरीक्षण

मालूम हो कि 4500 करोड़ रुपये की लागत से 291 किलोमीटर लंबी सोननगर-पतरातू थर्ड लाइन परियोजना को वर्ष 2015-16 में मंजूरी दी गयी थी। यह बिहार के औरंगाबाद और झारखंड के रामगढ़, हजारीबाग, लातेहार, पलामू और गढ़वा जिलों से होकर गुजरती है। सोननगर-पतरातू तीसरी लाइन परियोजना को विभिन्न चरणों में पूरा किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज करीब 21 किलोमीटर लंबे रिचुघुटा-बेंदी रेलखंड का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद संरक्षा आयुक्त (रेलवे) ने इसका निरीक्षण किया। इस प्रकार अब तक इस परियोजना के तहत कुल 143.55 किलोमीटर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

थर्ड लाइन परियोजना के तहत नवनिर्मित रिचुघुटा-बेंदी विद्युतीकृत रेलखंड का निरीक्षण