सराहनीय: रेल अधिकारियों ने की पहल, निजी खर्च पर जरूरतमंदों में बांटे कंबल
Railway officials distributed blankets
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों की मदद के लिए सरकार, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ अब रेलवे के अधिकारी भी पहल करने लगे हैं।
सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता जीशान अली के नेतृत्व में रविवार एवं सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों में आरओएच के कैरिज एवं वैगन के अधिकारियों द्वारा निजी खर्च पर जरूरतमंदों के लिए कंबल खरीद कर 50 से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया।
इस दौरान रेलवे के अधिकारियों और कर्मियों ने प्रखंड क्षेत्र के छेचा पंचायत के होरीलोंग, सिंहोरवा व उसके आसपास के ग्रामीणों को मदद पहुंचाने का प्रयास किया।
सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता जीशान अली ने बताया कि इस कड़ाके की ठंड में जहां हम जैसे अधिकारी और कर्मी ठंड से परेशान हैं वहीं वैसे लोग जिनके पास कुछ भी नहीं उनकी क्या हालत होगी। इस बात का अंदाजा लगाते हुए सभी कर्मियों के द्वारा यह निर्णय लेते हुए इस तरह की पहल की गई।
इस कार्यक्रम के दौरान वरीय अनुभाग अभियंता सरोज सिंह, इंचार्ज जुगनू दास, कार्यालय अधीक्षक संकेत कुमार समेत कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar
Railway officials distributed blankets