Thursday, November 7, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरबालूमाथलातेहार

अवैध कोयला खनन स्थल पर छापेमारी, 3 टन कोयला जब्त, तस्कर भागने में सफल

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

डीएमओ और डीटीओ ने बालूमाथ के हरैयाखार में की कार्रवाई

लातेहार जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार और जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के रजवार ग्राम अंतर्गत हरैयाखार टोले में अवैध रूप से कोयला उत्खनन स्थल पर छापामारी कर 3 टन अवैध कोयला जब्त किया है।

हालांकि इस छापामारी के दौरान इस अवैध कोयला उत्खनन में शामिल तस्कर और अन्य लोग भागने में सफल रहे।

इसकी जानकारी देते हुए लातेहार जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि हरैयाखार में अवैध कोयले का उत्खनन कर तस्करी की जा रही है। जिसके आधार पर यह छापामारी की गई और 3 टन अवैध कोयला जब्त किया गया।

छापामारी की सूचना पर बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार एवं थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पहुंचे और मामले की छानबीन की।

इस सबंध में जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा अज्ञात लोगों के विरुद्ध बालूमाथ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसके आधार पर बालूमाथ थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।