नाबालिग हिंदू लड़की को अमित बनकर प्रेमजाल में फंसाया, दो बार हुई गर्भवती
पश्चिमी सिंहभूम : जिले के चक्रधरपुर में लव जिहाद का मामला उजागर हुआ है। यहां अदनान खान ने अमित कुमार बनकर पहले हिंदू नाबालिग को प्यार के जाल में फंसाया, फिर उसे दो बार गर्भवती भी कर दिया। पहली बार उसने दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया लेकिन वह दोबारा दो माह की गर्भवती हो गयी है।
जानकारी के अनुसार रेल कर्मचारी अख्तर खान के पुत्र अदनान खान रेलवे के लोको कॉलोनी में रहता है, जो ई-रिक्शा चलाता है। पीड़ित लड़की का आरोप है कि दो साल पहले मुस्लिम युवक अदनान खान ने हिंदू नाम अमित कुमार बताकर उससे दोस्ती की। इसके बाद दोनों में प्यार हो गया। इस बीच लड़की ने उसके धर्म के बारे में पूछा लेकिन उसने टाटमलोल करते हुए खुद को बिहारी कहता रहा। इनके बीच प्यार परवान चढ़ा और दोनों खुलकर मिलने लगे।
इस बीच दोनों देवगांव स्थित शिव मंदिर में शादी भी रचा ली। आरोपित नाबालिग को घर ले गया लेकिन घरवालों ने उसे बहू बनाने से इंकार कर दिया। लड़की वापस घर आ गयी लेकिन इस दौरान दोनों का मिलन जारी रहा। बाद में गर्भवती हो गयी तो उसने दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। फिर दोनों मिलते रहे, जिससे वर्तमान में वह दो माह की गर्भवती है। जब नाबालिग ने पुनः गर्भवती होने की बात युवक को बतायी तो उसने गर्भपात करने का दबाव बनाया। इसके बाद मां-बेटी न्याय मांगने के लिए चक्रधरपुर थाना पहुंची और युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है।
इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि मामला लव जिहाद का है या नहीं यह जांच के बाद पता चलेगा और आरोपी पर कार्रवाई की जायेगी। चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि महिला थाने में पीड़ित ने शिकायत की है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
पूर्व विधायक शशि भूषण सामड रविवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। पीड़ित से बात के बाद उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है। पुलिस प्रशासन कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करे और पीड़ित को न्याय दिलाये।
Jharkhand Love Jihad News