Sunday, January 12, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडलसतबरवा

JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत तीन उग्रवादियों के घर पर पुलिस ने चिपकाये इश्तेहार

पलामू: लातेहार जिले में लंबे समय से फरार चल रहे उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत तीन लोगों के घर पर सतबरवा पुलिस ने शुक्रवार को इश्तेहार चिपकाया। घर के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर भी इश्तेहार चिपकाये गये हैं और सभी को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है। हाजिर नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है।

बालूमाथ थाना के बालू गांव में फरार उग्रवादी लवलेश जी उर्फ ​​लवलेश गंझू के घर पर सतबरवा पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया। इसमें बालूमाथ पुलिस ने भी सहयोग किया। घर और सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर चिपकाकर पुलिस ने फरार उग्रवादी को परिवार और आम लोगों से जल्द कोर्ट में सरेंडर करने का निर्देश दिया।

मामले के जांच अधिकारी विश्वनाथ कुमार राणा ने शुक्रवार को बताया कि एक सितंबर को सतबरवा थाना में आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में लवलेश जी उर्फ ​​लवलेश गंझू के घर पर ढोल बजाकर पोस्टर चिपकाया गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी करीब डेढ़ साल से फरार है।

दूसरी ओर, लातेहार के सदर प्रखंड के कोने गांव में जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा और गोदना गांव में शिव सिंह उर्फ ​​शिव जी के घर पर भी इश्तेहार चिपकाया गया। इनके खिलाफ भी सतबरवा थाना में मामला दर्ज किया गया है।

पप्पू लोहरा के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार