Saturday, October 12, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार: पुलिस ने फरार सीएसपी संचालक के घर पर चिपकाया इश्तेहार, एक लाख रूपये अवैध निकासी का है आरोप

लातेहार: सदर थाना पुलिस ने आज पंजाब नेशनल बैंक के फरार सीएसपी संचालक रितेश कुमार महलका (मेन रोड, लातेहार) के घर पर इश्तेहार चिपकाया है।

सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर थाना क्षेत्र के ओदान ग्राम निवासी सुगरण सिंह ने पंजाब नेशनल बैंक लातेहार के तत्कालीन शाखा प्रबंधक पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए पंजाब नेशनल बैंक लातेहार में अपने बेटे अनवर सिंह की मौत के मामले में अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी। इस संबंध में लातेहार थाना में मामला कांड संख्या 175/2019 दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में जानकारी मिली की पंजाब नेशनल बैंक लातेहार का CSP रितेश कुमार महलका पिता नरेश महलका (मेन रोड, लातेहार) द्वारा संचालित किया जाता था। पंजाब नेशनल बैंक लातेहार के ब्रांच मेनेजर ने उनसे बैंक का काम कराया था। जिसका फायदा उठाकर रितेश कुमार महलका ने अनवर सिंह की मौत के बाद उसके खाते का गलत उपयोग करते हुए खाते से एक लाख रूपये की अवैध निकासी कर ली थी।

कांड के उद्भेदन के बाद पुलिस जब आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर उसके घर पर छापामारी की तो रितेश कुमार महलका फरार हो गया।

जिसके बाद न्यायालय ने उनके विरुद्ध फिरारी का इश्तेहार वारंट निर्गत किया था। जिस आलोक में आज उनके आवास (मेन रोड, लातेहार), न्यायालय व थाना में इश्तेहार चिपकाकर तामील किया गया है। अगर रितेश कुमार महलका कोर्ट में सरेंडर नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध कुर्की जप्ती की करवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि रितेश कुमार महलका के विरुद्ध इसके अलावे भी लातेहार थाने में कई मामले दर्ज हैं, जिसमें वे जमानत पर रिहा है।