लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड व बिहार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ चलायेगी संयुक्त ऑपरेशन
पलामू : लोकसभा चुनाव 2024 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न हो, इसको लेकर झारखंड व बिहार के वरीय पुलिस पदाधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक गुरुवार को हरिहरगंज थाना में हुई। बैठक में पलामू पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन तथा औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम सहित कई वरीय पदाधिकारी शामिल हुए।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
बैठक में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व सुचारु तरीके से संपन्न करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही शराब, हथियार की तस्करी पर रोक लगाने, नक्सल से लेकर अपराधियों पर नजर रखने पर विशेष रूप से चर्चा की गयी। नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन करने, शराब, ड्रग्स, मादक पदार्थों पर रोक लगाने और चुनाव को प्रभावित करने वालों की पहचान करने आदि पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के बाद एसपी औरंगाबाद स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि यह पुलिस अधिकारियों की बैठक थी। बैठक में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए गंभीरता से चर्चा की गयी।
Palamu Latest News Today