मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस को मिले कई अहम डिजिटल साक्ष्य, डीजीपी ने कहा- किसी को बख्शा नहीं जायेगा
रांची: झारखंड में मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं। साथ ही कई अहम डिजिटल साक्ष्य बरामद किये गये हैं, जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है। साथ ही पेपर लीक गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी भी की जा रही है। झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने साफ कर दिया है कि मामले में किसी को बख्शा नहीं जायेगा।
मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस की जांच और कार्रवाई तेज हो गयी है। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पेपर लीक के तार कोडरमा से जुड़े पाये गये हैं और कोडरमा से ही कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है, इस पेपर लीक में शामिल सभी लोगों पर कानून का शिकंजा कसा जा रहा है। बरामद डिजिटल डिवाइस से कई तरह की जानकारियां मिल रही हैं, जिन पर कार्रवाई की जा रही है।
डीजीपी अनुराग ने कहा कि जांच के दौरान झारखंड पुलिस को एक नई बात पता चल रही है कि कुछ लोग इंटरनेट और यूट्यूब पर पुराने प्रश्नपत्र अपलोड कर अफवाह फैलाकर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी राज्य के मासूम बच्चों को प्रभावित करने की कोशिश करेगा तो झारखंड पुलिस उसे सलाखों के पीछे भेजेगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि इस पेपर लीक के गठजोड़ में शामिल किसी भी अधिकारी, शिक्षक और छात्र को हर कीमत पर गिरफ्तार किया जायेगा। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और मामले की जांच कर रही है।
मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक केस