चंदवा से चार युवकों गिरफ्तार कर पुलिस ले गयी हजारीबाग
लातेहार : हजारीबाग की कटकमसांडी पुलिस ने चोरी के आरोप में चंदवा से चार युवकों को गिरफ्तार कर अपने साथ कटकमसांडी ले गयी। गिरफ्तार युवकों में फंटुस साव, मो इरसाद उर्फ सोनू गंझू, पोलिकर गुड़िया और केदार गंझू शामिल है।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
पुलिस ने युवकों को चंदवा थाना क्षेत्र के विभिन्न गली मुहल्लों से गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस चारो युवकों को अपने साथ कटकमसांडी ले गयी। पुलिस के अनुसार इनपर कटकमसांडी थाना क्षेत्र में चोरी करने का आरोप है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटकमसांडी पुलिस ने चंदवा पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए फंटुस साव, मो इरसाद उर्फ सोनू गंझू, पोलिकर गुड़िया और केदार गंझू को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि इनमें से अधिकतर युवकों के खिलाफ चंदवा थाने में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।