Sunday, October 6, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरबालूमाथलातेहार

बालूमाथ रेलवे कोल साइडिंग पर हमला करने व पेलोडर जलाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Police arrested and sent to jail

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवा टोली गांव में छापामारी कर बालूमाथ रेलवे स्टेशन स्थित कोल साइडिंग में हमला कर पेलोडर जलाने और कर्मियों के साथ मारपीट करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी बरवाटोली गांव निवासी सोमरा उरांव का पुत्र नागेंद्र उरांव है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने बताया कि गिरफ्तार नागेंद्र उरांव बालूमाथ थाना कांड संख्या है 165/2018 का नामजद अभियुक्त है। जिसके विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 147 148 149 384 385 34 17 CLA आदि धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी।

गुप्त सूचना के आधार पर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक प्रेम कुमार निषाद एवं तेतरियाखाड़ पुलिस पिकेट प्रभारी नीतीश कुमार ने संयुक्त रुप से छापामारी कर उसे घर से गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।

Police arrested and sent to jail