Monday, December 2, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

पुलिस ने एक लाल वारंटी समेत 4 फरार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

लातेहार : जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार के नेतृत्व में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए हेरहंज थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने एक लाल वारंटी व तीन फरार नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

एसडीपीओ बालूमाथ अजीत कुमार ने बताया कि छापामारी दल ने हेरहंज थाना कांड संख्या 35/21 में फरार तीन नामजद अभियुक्त जुगल गंझू, सोहराई गंझू व फूलचंद गंझू को बालुभांग के कोटनासिमर टोला से गिरफ्तार किया।

जबकि हेरहंज थाना के लाल वारंटी बुधराम खरवार उर्फ बुधन सिंह ग्राम सिकिद को आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एवं विभिन्न धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तारी की गई। जो कि वर्ष 2012 से फरार चल रहा था।

छापामारी दल में बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार, हेरहंज थाना प्रभारी प्रदीप वर्मा, पुअनि कैलाश कुमार मंडल, सअनि दिनेश कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे।