Sunday, March 16, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरदेश-विदेशराष्ट्रीय

सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का तोहफा

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। घटी हुई कीमतें देशभर में सुबह 6 बजे से लागू हो जायेंगी।

वहीं, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट किया कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये की कटौती करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीय परिवार का कल्याण और सुविधा हमेशा उनका लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि जब दुनिया कठिन दौर से गुजर रही थी, तब विकसित और विकासशील देशों में पेट्रोल की कीमतें 50-72 प्रतिशत तक बढ़ गयीं और हमारे आसपास के कई देशों में पेट्रोल उपलब्ध नहीं था। 50 वर्षों में सबसे बड़े तेल संकट के बावजूद, पीएम मोदी के दूरदर्शी और सहज नेतृत्व के कारण मोदी का परिवार प्रभावित नहीं हुआ।

Petrol diesel cheaper news