Breaking :
||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई||लातेहार में भीषण सड़क हादसा, शादी समारोह से लौट रही कार पेड़ से टकरायी, पति की मौत, पत्नी और पोते की हालत नाजुक||लातेहार: सिरफिरे युवक ने दो महिलाओं समेत पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला, गिरफ्तार||झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल जारी करेगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट||लातेहार: चुनाव प्रशिक्षण में बिना सूचना के अनुपस्थित रहे SBI सहायक पर FIR दर्ज||ED ने जमीन घोटाला मामले में आरोपियों के पास से बरामद किये 1 करोड़ 25 लाख रुपये
Tuesday, April 23, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का फैसला, दीपावली व छठ पर दो घंटे पटाखे फोड़ने की अनुमति

क्रिसमस और न्यू ईयर पर भी यही समय निर्धारित

रांची : झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु प्रदूषण को देखते हुए कई अहम आदेश दिए हैं। झारखंड में इस साल भी सड़कों पर पटाखों की बिक्री नहीं होगी। पटाखा बेचने वालों के लिए प्रशासन ने कई शर्तें तय की हैं। इसमें उन्हें लाइसेंस भी लेना होगा। आवेदन के साथ ही नियमों का पालन करने का स्वघोषणा भी करना होगा। विस्फोटक नियम 2008 के तहत पटाखों की दुकान स्थापित करने की अनुमति शर्तों के साथ दी जाएगी।

जिला सामान्य शाखा पटाखों की खुदरा बिक्री के लिए लाइसेंस जारी करेगी। इसके लिए दुकानदार को आवेदन करना होगा। लेकिन थोक विक्रेताओं द्वारा खुदरा दुकानदारों को परमिट जारी नहीं किया जाएगा। इससे पहले पटाखों के थोक विक्रेता खुदरा दुकानदारों को अपनी मुहर के साथ अस्थायी लाइसेंस जारी करते थे। लेकिन वे ऐसा करने के लिए अधिकृत नहीं थे।

प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिवाली पर सिर्फ दो घंटे के लिए पटाखे फोड़ने की अनुमति होगी। इसके लिए झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक आदेश जारी किए हैं। कहा गया है कि दिवाली के दिन रात 8 से 10 बजे तक ही पटाखे फोड़े जाएंगे। यही समय गुरु पर्व पर भी निर्धारित किया गया है। छठ पर सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और क्रिसमस और नए साल पर सुबह 11:55 से दोपहर 12:30 बजे तक पटाखे फोड़ने की अनुमति होगी।