लोहरदगा: घाघ मेले में गये युवक की नहाने के दौरान नदी में डूबने से दर्दनाक मौत
lohardga news today
लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र के डांडू पंचायत के चितरी कोयल नदी में नहाने के दौरान डूबने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी है। उसने मेले में मिठाई की दुकान लगायी थी, जो नदी में नहाने गया, इसी दौरान वह नदी में डूब गया।
मृतक की पहचान भंडरा थाना क्षेत्र के भौरों निवासी निरंजन साहू के 25 वर्षीय पुत्र आनंद साहू के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि युवक को पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ। ऐतिहासिक चितरी घाघ मेले का लुत्फ उठाने दूर-दूर से आए श्रद्धालु अपनी सुविधानुसार कोयल नदी में स्नान कर पूजा अर्चना कर रहे थे। इसी बीच युवक कोयल नदी में नहाने के लिए पानी में उतर गया और गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। जिसे आनन फानन में मौजूद लोगों ने पानी से निकाल कर इलाज के लिए पुलिस की मदद से सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
lohardga news today