लातेहार: बालूमाथ में करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत, शोक की लहर
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बुधवार की सुबह बालूमाथ थाना क्षेत्र के सेरेगड़ा ग्राम में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान सेरेगड़ा ग्राम निवासी मोहम्मद मिनहाज के चौथे पुत्र मोहम्मद गुफरान के रुप में हुई है।

बताया जाता है कि बुधवार की सुबह वह अपने घर से मवेशी को लेकर चारा खिलाने के लिए खेत की ओर जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में गिरी बिजली की प्रवाहित तार की चपेट में वह आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
हालांकि आसपास के लोगों की सहायता से उसे गंभीर अवस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गया, लेकिन जांच के बाद डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। साथ ही युवक की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर देखी जा रही है।