लातेहार जिले में कल से शुरू होगा 15 से 18 साल के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लाना है जरूरी
latehar covid vaccination
15 से 18 वर्ष के बच्चों को लगाया जाएगा कोवैक्सीन
लातेहार : कल दिनांक 03 जनवरी से लातेहार जिले में शुरू हो रहे 15 से 18 वर्ष के बच्चों के कोविड टीकाकरण अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु उपायुक्त लातेहार अबु इमरान की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक की गयी। बैठक में उपायुक्त ने सिविल सर्जन से जिला में 15 से 18 वर्ष के बच्चों की संख्या एवं उनके कोविड टीकाकरण हेतु तैयारी के बारे में जानकारी लिया।
सिविल सर्जन डॉ एच.सी. महतो ने बताया कि जिला में 15 से 18 वर्ष के लगभग 52000 बच्चे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा 101 विद्यालयों को चिन्हित किया गया है जहाँ 15 से 18 वर्ष के बच्चे पढ़ते हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि बच्चों को कोवैक्सीन टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण के लिए बच्चों को अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर लेकर आना होगा।
उपायुक्त ने सिविल सर्जन को शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर विद्यालयों में टीकाकरण शिविर लगाने का निर्देश दिया। विद्यालयों के अलावा सामान्य टीकाकरण केंद्रों में भी 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, आईडीएसपी वेद प्रकाश एवं अन्य ऑनलाइन जुड़े हुये थे।
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar
latehar covid vaccination