Breaking :
||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा||लातेहार: शहीद जवानों के शरीर में बम प्लांट करने वाला डॉक्टर माओवादी विंग कमांडर समेत दो गिरफ्तार||लातेहार: घर में घुसकर नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार||लोहरदगा: माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को फूंका, जांच में जुटी पुलिस||पलामू: नाबालिग बनी मां, स्वस्थ्य बच्ची को दिया जन्म, 46 वर्षीय पड़ोसी ने किया था दुष्कर्म

बालूभांग में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बारियातू /संजय राम

लातेहार : बारियातू प्रखंड अंतर्गत बालूभांग पंचायत सचिवालय परिसर में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया गया।

कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ सह सीओ प्रतिमा कुमारी, मुखिया उर्मिला देवी व राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि रीगन कुमार व जेएमएम प्रखंड उपाध्यक्ष सुरेश गंझू ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि सुदूरवर्ती क्षेत्र में इस तरह का आयोजन कर ग्रामीणों को भी सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी व लाभ मिल सके। बीडीओ प्रतिमा ने कार्यशाला में उपस्थित ग्रामीणों से कही की विभिन्न विभागों के स्टॉल लगे है आप आवेदन दे। कोई भी परेशानी हो आवेदन देने में तो स्टॉल में बैठे कर्मी से पूछकर सहयोग प्राप्त कर सकते है। कार्यशाला में बीडीओ ने कई योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी।

कार्यशाला में जेएसएलपीएस की ओर से कई स्वंय सहायता समूह को प्रथम व द्वितीय लिंकेज के आठ लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया। साथ ही उपस्थिति पंजी दो, साधरण पुस्तक एक, व्यक्तिगत पासबुक एगारह, बीमा फॉर्म तीस व ऋण के दो फॉर्म भी वितरण किया गया।

पीएम आवास के पंद्रह, मनरेगा के जॉब कार्ड के लिए सात, कूप के बीस, तालाब के दस, अंचल स्टॉल में वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन के कूल 103, राजस्व सम्बंधित केसीसी का दो, ऑन लाइन रशीद निर्गत का पांच, आवसीय का दो, जाति का दो, कृषि से सम्बंधित दो, पशुपालन में बतख, सुकर व मुर्गी के लिए आठ, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बिद्यालय में शौचालय निर्माण के चार व व्यक्तिगत दो, बाल विकास परियोजना के दो तथा हेरनहोपा के अमानत नदी में पुल बनाने को लेकर आवेदन प्राप्त हुए है।

इधर कार्यशाला में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 90 महिला पुरुषों का कोविड 19 का टीका भी लगाया गया। कार्यशाला को सफल बनाने में प्रखंड सह अंचल कर्मियों सहित अन्य विभाग के प्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *