Wednesday, March 19, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: दो ट्रकों की टक्कर में एक चालक की मौत, दूसरा गंभीर

लातेहार : जिले के बालूमाथ और बरियातू थाना सीमा पर स्थित बरनी पेट्रोल पंप के समीप एनएच 22 पर सोमवार को दो हाइवा ट्रकों की टक्कर हो गयी। इस घटना में ट्रक के नीचे दबकर एक हाइवा चालक की मौत हो गयी। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक की पहचान हजारीबाग के केरेडारी निवासी मो. सुहैल (30) के रूप में हुई। वहीं दूसरा चालक टंडवा निवासी मिथलेश साव गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया तथा बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार एक ट्रक कोलियरी से कोयला लोड कर चंदवा रेलवे साइडिंग की ओर जा रहा था। जबकि दूसरा चंदवा साइडिंग से कोयला खाली कर विपरीत दिशा से कोलियरी की ओर आ रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार होने के कारण दोनों वाहनों में भीषण टक्कर हो गयी।

इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए राहत कार्य चलाया तथा इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से ट्रक में फंसे मृतक चालक के शव को बाहर निकाला। घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

Latehar Latest News Today