Saturday, March 22, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार जिला खनन विभाग और बालूमाथ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में डेढ़ लाख सीएफटी बालू जब्त

लातेहार : शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर लातेहार जिला खनन विभाग और बालूमाथ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बालूमाथ एनएच 22 स्थित मकईयाटाड़ पुलिस पिकेट के समीप उपकार इंफ्रा कैंप परिसर से डेढ़ लाख सीएफटी अवैध रूप से भंडारित बालू जब्त किया गया।

जानकारी देते हुए बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उपकार इंफ्रा कंपनी ने अपने कैंप में भारी मात्रा में अवैध रूप से बालू का भंडारण कर रखा है। यह बालू केरी के हाहारो नदी संरक्षित वन क्षेत्र से लाया गया था। गुप्त सूचना मिलने के बाद बालूमाथ पुलिस और जिला खनन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर डेढ़ लाख सीएफटी अवैध बालू जब्त किया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मालूम हो कि उपकार इंफ्रा कंपनी टोरी शिवपुर थर्ड रेलवे लाइन में कई पुलों का निर्माण करा रही है और इसी कंपनी की देखरेख में करोड़ों रुपये की लागत से बालूमाथ से देवनद नदी तक पक्की सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अवैध भंडारण का उपयोग इन दोनों कार्यों में किया जाना था। जब्त बालू की कीमत बालूमाथ बाजार में करीब 30 लाख रुपये बतायी जा रही है।पुलिस ने जब्त बालू को उपकार इंफ्रा के अकाउंटेंट सतीश को क्षतिपूर्ति पर सौंप दिया है।

इस छापामारी अभियान में माइनिंग इंस्पेक्टर पदमलोचन ओहदार, बालूमाथ थाना के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार रविदास समेत कई पुलिस बल के कई जवान शामिल थे।