पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर पुलिसकर्मियों ने दूसरे दिन भी बिल्ला लगाकर किया काम
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : झारखंड में पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर पुलिसकर्मी 2 दिनों से सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए काम कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस के अधिकारी और जवान बिल्ला लगाकर राज्य की हेमंत सरकार से पुरानी पेंशन को लागू करने और चुनावी वादा पूरी करने की मांग कर रहे हैं।
बरवाडीह थाने में पदस्थापित 2004 के बाद बहाल जवानों औऱ अधिकारियों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित कराने के लिए दो दिवसीय प्रदर्शन करने का कार्य बुधवार के साथ-साथ गुरुवार को भी किया गया।
पुलिस अधिकारियों और जवानों ने बताया कि भारत के कई अन्य राज्यों में राज्य सरकार के द्वारा राज्य कर्मियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाने लगा है। जिसको देखते हुए राज्य की सरकार के द्वारा चुनाव में भी इससे अपने चुनावी वादे में शामिल करते हुए सरकार बनने के बाद इसे लागू करने का आश्वासन दिया गया था।
लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया। जिससे राज्य सरकार के अधीन काम करने वाले पुलिसकर्मी, शिक्षाकर्मी समेत अन्य सभी कर्मी उपेक्षित महसूस कर रहे हैं और इससे नाराज होकर सभी कर्मी लोकतांत्रिक तरीके से अपनी ड्यूटी को निभाते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं।
आगे कहा कि झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के निर्देश पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी जिसके बाद सरकार को मांग मनवाने पर बाध्य किया जाएगा।