Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलमहुआडांड़लातेहार

अंधविश्वास: लातेहार में डायन-बिसाही के आरोप में दम्पति का सिर मुड़वाकर गांव में घुमाया

लातेहार : जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के भेड़ीगंझार गांव में एक आदिवासी दम्पति का डायन-बिसाही करने के आरोप में मुंडन कराकर गांव में घुमाया गया। घटना दो दिन पहले की है, लेकिन यह मामला मंगलवार को सामने आया।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल गांव पहुंचा और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को पीड़ित दम्पति थाने पहुंचा और अपना बयान दर्ज कराया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। लोगों को शक था कि धनेश्वर नगेसिया और उसकी पत्नी लाली देवी ने डायन-बिसाही कर उसकी जान ले ली है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने दम्पति को पकड़ लिया और गांव के बैगा के पास ले गये, जहां बैगा की सलाह पर दम्पति का शुद्धिकरण करने पर सहमति बनी। इसके बाद ग्रामीणों ने पति-पत्नी के बाल मुडवाये और पूरे गांव में घुमाकर उनका शुद्धिकरण किया। इधर पीड़ित दम्पति का आरोप है कि ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट भी की है।

इस मामले में महुआडांड़ एसडीएम नित निखिल सुरीन ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। पुलिस पीड़ित दम्पति का बयान दर्ज कर रही है। मामले की जांच के लिए एक टीम भी गठित की गयी है। जांच के बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

वहीं थाना प्रभारी आशुतोष यादव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, जांच के दौरान कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है। घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Latehar beheaded paraded News