Breaking :
||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत||JOB: लातेहार जिले में विशेष भर्ती कैंप का आयोजन, 450 पदों पर प्रशिक्षण के बाद होगी सीधी नियुक्ति||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने आयी नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद

पलामू: शादी से मना करने पर पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान, लड़की की भाभी ने काटे बाल, गांव में घुमाया

पलामू : जिले के पाटन थाना क्षेत्र के जोगीडीह गांव से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जब लड़की ने शादी से इनकार कर दिया तो लड़की का सिर मुंडवाकर उसे पूरे गांव में घुमाया गया। उसके साथ मारपीट भी की गयी।

Kidzee Latehar
Kidzee Latehar

क्या है पूरा मामला

दरअसल लड़की के पिता की मौत हो चुकी है। लड़की एक भाई और तीन बहनों में सबसे छोटी है। इसी बीच घरवालों ने उसकी शादी तय कर दी। 20 अप्रैल को शादी की तारीख रखी गयी। लेकिन युवती शादी नहीं करना चाहती थी। उसके मना करने के बाद भी घरवाले नहीं माने और शादी की तैयारी करने लगे। लेकिन जब बारात दरवाजे पर पहुंची तो लड़की घर से भाग गयी। गांव वालों को शक था कि उसका अफेयर चल रहा है जबकि लड़की अफेयर से इनकार कर रही थी।

पंचायत के तुगलकी फरमान के बाद भाभी ने काटे लड़की के बाल

मामला शांत होने के बाद युवती 20 दिन बाद घर लौटी। जब वह घर लौटी तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गांव में पंचायत बुलायी गयी। पंचायत ने फैसला किया कि लड़की के बाल हटा दिये जायें और पूरी पंचायत में उसकी परेड करायी जाये। पंचायत के तुगलकी फरमान का पालन करते हुए लड़की की अपनी भाभी ने उसके बाल काट दिये और पूरी पंचायत में उसकी परेड करायी गयी। इसके बाद युवती को गांव के बाहर जंगल में छोड़ दिया गया। बताया जाता है कि इस दौरान लड़की के साथ मारपीट भी की गयी। ग्रामीण उसके अफेयर के बारे में सवाल पूछते रहे, तरह-तरह की गालियां देते रहे। इस बीच लड़की चुप रही; उसने अपनी आपबीती किसी को नहीं सुनायी।

पुलिस कर रही जांच

इसी बीच अचानक पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी हो गयी। इसके बाद जंगल में युवती की तलाश शुरू हुई। लड़की को तरहसी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके से बरामद किया गया। युवती एक पेड़ के नीचे बैठी रो रही थी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

चार हिरासत में

लड़की का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाने और उसके साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य पचू राम, वार्ड सदस्य बालेश्वर उरांव व कन्हाई उरांव समेत चार को पूछताछ के लिए थाने ले गयी है। पुलिस का कहना है कि उसके साथ जो कुछ भी हुआ है उसके बाद लड़की डरी हुई है और बोलने की स्थिति में नहीं है।