Breaking :
||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद||झारखंड में भी दिखने लगा साइक्लोन मिचॉन्ग का असर, राज्य के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश, इस दिन तक छाये रहेंगे बादल||सरकार ने बरवाडीह के तत्कालीन बीडीओ व मधुपुर के तत्कालीन सीओ को दी निंदन की सजा||पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फरार कैदी शाकिब पत्नी के साथ गिरफ्तार||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी
Wednesday, December 6, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, बूढ़ा पहाड़ इलाके से नौ सिलेंडर बम बरामद

जिले के बारेसाढ़ थाना क्षेत्र के बूढ़ा पहाड़ की तलहटी में स्थित लाटू जंगल से पुलिस ने नौ सिलेंडर बम बरामद किये हैं। बम निरोधक दस्ते ने सभी बमों को जंगल में ही विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया। इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

घटना के संबंध में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लाटू जंगल में पुलिस और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा बम लगाये गये हैं। इस सूचना के बाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान 9 सिलेंडर बम बरामद किये गये। सभी बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि बूढ़ा पहाड़ इलाका नक्सलियों का सबसे अहम ठिकाना था, लेकिन पुलिस और सुरक्षा बलों ने लगातार ऑपरेशन चलाकर इस इलाके को काफी हद तक नक्सलियों के चंगुल से मुक्त करा लिया है।

Latehar Budha Pahad News