Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

कुख्यात माओवादी कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार से NIA करेगी पूछताछ

रांची : एनआईए ने कुख्यात नक्सली कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार को रिमांड पर लिया है। अगले तीन दिनों तक एनआईए बुलबुल जंगल में हुए आईईडी ब्लास्ट को लेकर अमन और जतरू से पूछताछ करेगी।

दोनों कुख्यात नक्सलियों से पूछताछ के लिए एनआईए द्वारा पांच दिन की रिमांड अवधि की मांग की गयी थी। हालांकि कोर्ट ने फिलहाल सिर्फ दो दिन की रिमांड मंजूर की है। दोनों माओवादी कमांडर रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं। एनआईए ने बुलबुल जंगल में चल रहे नक्सली ऑपरेशन के दौरान हुए सिलसिलेवार धमाकों के सिलसिले में पूछताछ के लिए नक्सली अमन और जतरू को रिमांड पर लिया है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गौरतलब है कि झारखंड के लोहरदगा जिले के नक्सल प्रभावित बुलबुल जंगल में नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान के दौरान कई आईईडी विस्फोट हुए। इस दौरान नक्सलियों ने कई हथकंडे भी अपनाये। इस आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के कई जवान भी घायल हुए थे।

लोहरदगा के पेशरार थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसे एनआईए ने अपने कब्जे में ले लिया है और इसकी जांच की जा रही है। इस धमाके की योजना बनाने में कई बड़े नक्सलियों के शामिल होने की संभावना है। इस बात की भी जानकारी है कि इलाके में कई जगहों पर अब भी गोला-बारूद छुपा कर रखा हुआ है। एनआईए की सूचना पर कई जगहों से गोला बारूद भी बरामद किया गया है।

Jharkhand Naxal news