Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडनौकरीलातेहार

JOB: नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नॉन टीचिंग स्टाफ के 12 पदों पर भर्ती, 25 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

नेतरहाट आवासीय विद्यालय भर्ती

रांची: लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड स्थित नेतरहाट आवासीय विद्यालय ने नॉन टीचिंग स्टाफ के 12 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए 25 फरवरी तक आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। स्कूल प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि नियुक्ति में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन किया जायेगा। लेकिन अगर इस नियुक्ति नियम में कोई बदलाव होता है तो इससे नियुक्ति की प्रक्रिया प्रभावित होगी।

इन पदों पर की जायेगी भर्ती

बर्सर – 01
पीटीआई-02
कृषि प्रशिक्षक – 01
कला प्रशिक्षक – 01
लाइब्रेरियन – 01
स्टेनो – 01
क्लर्क – 01
अकाउंट क्लर्क – 01
स्टोर कीपर – 01
प्रयोगशाला स्टोर कीपर – 01
टाइपिस्ट कम कंप्यूटर ऑपरेटर – 01
ड्राइवर – 02

बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा की सुविधा

नेतरहाट आवासीय विद्यालय अपने कर्मचारियों के बच्चे को नि:शुल्क स्कूल शिक्षा की सुविधा प्रदान करता है। यहां वे अपने बच्चों को डे-स्कॉलर्स के रूप में शिक्षित कर सकते हैं। इसके अलावा स्कूल प्रबंधन अपने स्टाफ को रहने की मुफ्त सुविधा भी उपलब्ध कराता है।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

इन भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए वेबसाइट (https://www.netarhatvidyalaya.com/) पर दिये गये प्रारूप में आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ स्वप्रमाणित शैक्षिक प्रमाण पत्र, तकनीकी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि की प्रति पद के अनुसार देनी होगी।

स्कूल प्रबंधन की ओर से जारी विज्ञापन में बताया गया है कि शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ भरे हुए आवेदन पत्र को 25 फरवरी को शाम 5 बजे तक स्कूल के पते पर भेजना होगा। आवेदन के साथ में 40 रुपये का टिकट लगा लिफाफा भेजना होगा। इस लिफाफे में आवेदक का पता लिखा होना चाहिए। आवेदन स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा।

नेतरहाट आवासीय विद्यालय भर्ती