Thursday, April 17, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 11 हजार पांच सौ वादों का हुआ निपटारा, 24 करोड़ 58 लाख का सेटलमेंट

लातेहार में राष्ट्रीय लोक अदालत

लातेहार : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के आदेशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में शनिवार को व्यवहार न्यायालय लातेहार में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में लगभग 11 हजार पांच सौ सुलहनीय मामलों का निपटारा किया गया। जबकि विभिन्न वादों में लगभग 24 करोड़ 58 लाख 58 हजार पांच सौ 97 रुपये का सेटलमेंट किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जो वाद वर्षों तक चलता है उसका निष्पादन लोक अदालत के माध्यम से तुरंत किया जा सकता है। वादों के निपटारा के लिए सबसे सुगम मार्ग है। उन्होंने विभिन्न वभागों से आये अधिकारियों से आग्रह किया कि सरकार के गाइडलाइन को फाॅलो करते हुए ज्यादा से ज्यादा वादों का निपटारा करायें साथ ही इस बात का भी ख्याल रखें कि दूर दुरस्त-गांव से आये गरीब और मजबूर लोगों को रहत मिले। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जीतने भी वादकारी इस लोक अदालत में अपने वादों को खत्म करने के लिए आये हैं, उन्हें यथा संभव वादों का निपटारा कर के ही वापस भेजें।

मौके पर उपायुक्त गरिमा सिंह ने कहा कि जनता यह कोशिश करें कि उनका वाद लोक अदालत के माध्यम से खत्म हो। इससे उनके समय और पैसे की बचत होगी। बचत किये हुए पैसे से वह अपने अन्य कार्य को कर सकते हैं।

पुलिस अधिक्षक कुमार गौरव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजमणी प्रसाद ने लोगों को लोक अदालत के महत्व के बारे में बताया।

मौके पर प्रधान न्यायाधीश, कुटूम्ब न्यायालय राजीव आन्नद, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम दिनेश कुमार मिश्रा, सीजेएम अब्दूल नसीर, एसीजेएम शशी भूषण शर्मा, सिविल जज तृतीय सह न्यायिक दण्डाधिकारी स्वाति विजय उपाध्याय, जिला विधिक सेवा प्रधिकार के सचिव शिवम चैरसिया, एसडीजेएम प्रणव कुमार, प्रभारी न्यायाधीश सह प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट जेजेबी उत्कर्ष जैन, डीडीसी, डीएफओ सहित जिला प्रशासन के अधिकारी, पीएलए एवं कंज्यूमर फाॅरम के चेचरमैन एवं सदस्य, एलएडीसीएस के अधिवक्तागण, बार एसोसिएशन लातेहार के सदस्य, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारीगण, पीएलवी के सदस्य, बैंक कर्मी सहित सैकड़ों की संख्या में वादकारी मौजूद रहे।

लातेहार में राष्ट्रीय लोक अदालत