Monday, November 11, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार: नेटवर्क विहीन गांवों में 6 मोबाइल टावर लगाने की मंजूरी

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिलास्तरीय संचार समिति की बैठक संपन्न

लातेहार : उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिलास्तरीय संचार साधन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समिति के समक्ष कुल मोबाइल टावर लगाने को लेकर 11 आवेदन प्रस्तुत किये गए।

जांच के बाद जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 6 मोबाइल टावर लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई जबकि तीन को रिजेक्ट कर दिया गया। वहीं समिति के द्वारा दो आवेदन के सम्बन्ध में पुन: जाँच करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले के नेटवर्क विहीन सुदूरवर्ती गांवों को चिन्हित कर प्राथमिकता के साथ संचार साधन विकसित करें।

मौके पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामणि तिर्की, डीएसपी डॉ कैलाश करमाली, जिला सूचना पदाधिकारी लता रानी, यूआइडी के डीपीएम रितेश पाण्डेय, अमित कुमार, दूरसंचार कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे।