लातेहार: 6 फरवरी से होगी मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा, मैट्रिक में 10662 और इंटरमीडिएट में 7013 परीक्षार्थी होंगे शामिल
JSSC की परीक्षा के लिए 09, मैट्रिक के लिए 36 व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए बनाये गये 21 केंद्र
लातेहार : उपायुक्त हिमांशु मोहन के निर्देशानुसार जेएसएससी, मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल संचालन एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में अपर समाहर्ता ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। किसी भी परिस्थिति में कदाचार की सूचना नहीं मिलनी चाहिए। औचक निरीक्षण के दौरान यदि अभ्यर्थी कदाचार करते पाये गये तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक एवं गश्ती दंडाधिकारी विभागीय निर्देशानुसार कदाचारमुक्त तरीके से परीक्षा का संचालन सुनिश्चित करायें।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
बैठक में जेएसएससी, माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों को अपने कर्तव्यों का समुचित निर्वहन करने का निर्देश दिया गया। अपर समाहर्ता ने केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगायें और निगरानी करें, अभ्यर्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था, कक्षा में पर्याप्त रोशनी, शौचालय एवं अभ्यर्थियों के लिए अन्य बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करें। अपर समाहर्ता ने परीक्षा केंद्रों पर समय पर प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं पहुंचाने के लिए सभी तैयारियां पहले से ही पूरी करने का निर्देश दिया।
JSSC (झारखंड सामान्य स्नातक अर्हताप्राप्त संयुक्त प्रतियोगिता) परीक्षा 28.01.2024 (रविवार) और 04.02.2024 (रविवार) को सुबह 08:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक तीन पालियों में आयोजित की जायेगी। लातेहार जिले में कुल 09 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।
पहली पाली में माध्यमिक और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की होगी परीक्षा
माध्यमिक परीक्षा-2024 की परीक्षा सुबह 9.45 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक और इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान और वाणिज्य)-2024 दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जायेगी।
गौरतलब है कि माध्यमिक परीक्षा-2024 दिनांक 06.02.2024 से 26.02.2024 तक आयोजित की जायेगी। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान और वाणिज्य)-2024 06.02.2024 से 26.02.2024 तक आयोजित की जायेगी।
माध्यमिक में 10662 और इंटरमीडिएट में 7013 परीक्षार्थी
इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा-2024 के लिए लातेहार जिले में कुल 36 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें कुल 10662 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए लातेहार जिले में कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें कुल 7013 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार मो परवेज, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
Latehar Matric Intermediate Examination-2024