Thursday, April 17, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: अपने ही साथियों ने कर दी माओवादी रीजनल कमेटी सदस्य छोटू खरवार की हत्या, पेट में बम ट्रांसप्लांट की अफवाह

लातेहार : लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के भीमपाव जंगल में बीती रात आपसी रंजिश में माओवादी रीजनल कमेटी सदस्य छोटू खरवार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सरकार ने उस पर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। बुधवार को उसका शव बरामद किया गया। पलामू के डीआईजी वाईएस रमेश ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आपसी विवाद में खरवार की हत्या की गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लातेहार में माओवादी छोटू खरवार की हत्या
लातेहार में माओवादी छोटू खरवार की हत्या

जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर पिछले कुछ दिनों से माओवादियों के बीच विवाद चल रहा था। इसे सुलझाने के लिए मंगलवार की रात माओवादी छिपादोहर थाना क्षेत्र के भीमपाव जंगल में जुटे थे। इसी बीच विवाद बढ़ गया और माओवादी आपस में उलझ गये। इस मारपीट में माओवादी छोटू खरवार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। बुधवार को जब पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि कुख्यात इनामी छोटू खरवार माओवादी रीजनल कमिटी सदस्य था। सरकार ने उस पर 15 लाख रुपये का इनाम रखा था। छोटू खरवार की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है।

इधर, लातेहार एसपी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बुधवार को छिपादोहर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के समीप भीमपाव जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली। इस सूचना पर आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को भीमपाव जंगल भेजा गया। जांच के दौरान शव की पहचान 15 लाख के इनामी भाकपा माओवादी रीजनल कमेटी सदस्य छोटू खरवार उर्फ ​​सुजीत उर्फ ​​छोटू जी उर्फ ​​छोटे सिंह पिता नरेश सिंह, ग्राम सिकिद, हेरहंज, लातेहार के रूप में हुई।

प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि छोटू खरवार के विरुद्ध लातेहार जिले के विभिन्न थानों में कुल 99 मामले दर्ज थे, जबकि आसपास के जिलों में भी दर्जनों मामले दर्ज थे। पुलिस सत्यापन में यह बात सामने आयी कि आपसी रंजिश के कारण उसके ही साथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

भीमपाव जंगल में माओवादी छोटू खरवार के शव की जांच के दौरान स्कैनर मशीन आवाज करने लगी। इस शोर से सभी सुरक्षाकर्मी सहम गये और शव की जांच के लिए बम निरोधक दस्ता को मौके पर बुलाया गया। जांच के बाद बेम निरोधक दस्ते ने बताया कि उसके शरीर में गोली फंसे होने की वजह से स्कैनर मशीन आवाज करने लगी।

छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यालय से बम निरोधक दस्ता आया और पूरे शव को स्कैन किया। जब टी-शर्ट खोलकर देखा गया तो उसमें चीरा लगाने का निशान नहीं बल्कि जलने का निशान था। उन्होंने बताया कि सीने में गोली लगी है और गोली शरीर के अंदर फंसी हुई है। जिसके कारण स्कैनर मशीन शोर कर रही थी। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार को लातेहार सदर अस्पताल भेजा जायेगा।

लातेहार में माओवादी छोटू खरवार की हत्या