Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार : पुलिस व JJMP से मुठभेड़ के बाद कई आपत्तिजनक सामान बरामद, एसपी ने दी जानकारी

लातेहार : चंदवा थाना क्षेत्र के एरुद गांव में पुलिस और उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के बीच हुई मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने उग्रवादियों के कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं।

जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजनी ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि जेजेएमपी के लवलेश गंझू अपने 14-15 ससस्त्र उग्रवादी दस्ता सदस्यों के साथ बालूमाथ और चंदवा थाने के सीमावर्ती क्षेत्रों में भ्रमणशील है और लेवी के लिए लोगों को धमकी दे रहा है।

उन्होंने बताया कि इसी गुप्त सूचना पर बुधवार को आईआरबी 04 की एक कंपनी और थाना प्रभारी बालूमाथ सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार महतो और सब इंस्पेक्टर प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में उग्रवादियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम में जैसे ही पुलिस चंदवा थाना क्षेत्र के एरुद गांव के नजदीक पहुंची। उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया। यह मुठभेड़ लगभग 30 मिनट तक चली बाद में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल व पहाड़ी क्षेत्र का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

सर्च अभियान के दौरान घटनास्थल से बरामद सामान

50 चक्र 315 बोर का जिंदा गोली 50, स्क्रीन टच एंड्राइड मोबाइल- चार पीस, कीपैड मोबाइल 8 पीस, पावर बैंक 2 पीस, मोबाइल चार्जर 8 पीस, नकदी ₹23600, केमोफ्लाई पाउच – एक पीस, केमोफ्लाई टी शर्ट -दो पीस, केमोफ्लाई ट्राउजर- एक पीस, केमोफ्लाई पंत एक पीस, जैकेट- 9 पीस, केमोफ्लाई टोपी -एक पीस, झारखंड जनमुक्ति परिषद लिखा हुआ चंदा रसीद बुक- एक पीस, एमसीसी लिखा हुआ चंदा वसूल करने वाला रसीद बुक, 1 पीस, माओवादी साहित्य- 1 पीस, माओवादी पर्चा- 1 पीस, आधार कार्ड- एक पीस, स्प्रिंग चाकू- एक पीस, हथियार सफाई करने वाला फुल थ्रू- एक पीस बरामद किया गया है।

अभियान में शामिल पुलिसकर्मी

सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार महतो थाना प्रभारी बालूमाथ, सब इंस्पेक्टर प्रदीप वर्मा थाना प्रभारी हेरहंज, सब इंस्पेक्टर दूती कृष्ण महतो, सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह, कंपनी कमांडर आईआरबी – 04 समेत आईआरबी के जवान और पदाधिकारी शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *