Wednesday, March 19, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

मनिका थाना पुलिस ने की अपील, बेकार पड़े स्मार्ट फोन व लैपटॉप मोबाइल बैंक में लाकर करें जमा

लातेहार : मनिका थाना पुलिस ने आजम जनों से अपील किया है कि घर में बेकार पड़े मोबाइल फोन व लैपटॉप को थाना में स्थापित मोबाइल बैंक में जमा कर दें। मोबाइल फोन व लैपटॉप जमा करने वाले व्यक्ति को रिसीविंग भी दी जाएगी ताकि भविष्य में किसी तरह की आपराधिक घटना में फंसने का भय न रहे।

इस सम्बन्ध में मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार ने बताया कि वैसे गरीब बच्चे जो स्मार्ट फोन के अभाव में अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहे है उन्हें पुलिस स्मार्ट फोन व लैपटॉप मुहैया कराएगी ताकि वे भी पढ़ाई कर सकें।

उन्होंने कहा कि कई ऐसे घर हैं जहां मोबाइल खराब होने के बाद घर के किसी कोने में बेकार पड़ा है। वैसे मोबाइल आप जल्द से जल्द थाना में लाकर जमा करें। पुलिस उसे रिपेयरिंग कराकर पढ़ाई से वंचित गरीब बच्चों को मुहैया कराएगी। ताकि उन्हें पढ़ाई करने में सहायता मिल सके। थाना में मोबाइल व लैपटॉप जमा करने वाले व्यक्ति को रिसीविंग भी दी जाएगी। ताकि भविष्य में किसी तरह की समस्या में फंसने का भय न रहे।