Breaking :
||लातेहार: किड्जी प्री स्कूल में आग से बचाव के उपायों का मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रदर्शन||लातेहार: चेक बाउंस के मामले में महिला को एक वर्ष कारावास व हर्जाने की सजा||बिना हेलमेट गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर नहीं चलेगी किसी की पैरवी, नियम सभी के लिए समान : एसपी||बिहार के तीन साइबर अपराधी लातेहार से गिरफ्तार, चला रहे थे ठगी की दूकान||कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर नोटों की गिनती अभी भी जारी, आंकड़ा 500 करोड़ के पार, देखिये कैसे हो रही है गिनती||सस्पेंस खत्म मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री||ED ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर पूछताछ के लिए बुलाया, छठी बार समन जारी||गरीबों को लूटकर पैसा जमा करने वालों से पाई-पाई वसूलने की मोदी की गारंटी : बाबूलाल मरांडी||पलामू में पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास, आरोपी चालक गिरफ्तार||‘धरती के धन कुबेर’ कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से 3 सौ करोड़ रुपये बरामद, तीसरे दिन भी आईटी की छापेमारी, देखें वीडियो
Monday, December 11, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: मनिका पुलिस ने महज 48 घंटे में ही किया विकास हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

Latehar Manika Murder News

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

हत्या में प्रयुक्त चाकू, आरोपी का खून से सना शर्ट, जींस, जूता और मृतक का मोबाइल बरामद

लातेहार : एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने मनिका में सनसनीखेज हत्या का खुलासा महज 48 घंटे के अंदर खुलासा करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। मौके से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, आरोपी का खून से सना शर्ट, जींस, जूता और मृतक का मोबाइल बरामद किया है।

डीएसपी दिलू लोहरा ने प्रेस वार्ता में बताया कि मनिका थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी विकास भुइयां को अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी जिसके तहत मनिका थाना में एक अप्रैल को मामला दर्ज किया गया था।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंजनी अंजन ने एसडीपीओ दिलु लोहरा के नेतृत्व उद्भेदन के लिए एक टीम गठित की। पुलिस टीम ने काफी सूझबूझ का परिचय देते हुए महज 48 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी हरेंद्र प्रसाद उर्फ बबलू 30 वर्ष को कुचिला छिपादोहर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।

इसे भी पढ़ें :- लातेहार: मनिका में शादीशुदा युवक ने चाकू का भय दिखाकर युवती से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक चाकू, मृतक का टूटा हुआ मोबाइल फोन, हत्या के आरोपी का बाइक,आरोपी का खून से सना जींस पैंट, टी शर्ट, गंजी और जूता बरामद किया गया है।

क्या है हत्या का कारण

विकास भुइयां ईंट भट्ठा पर मजदूरों को भेजने का काम करता था। दो वर्ष पूर्व बनारस में उसकी मुलाकात हरेंद्र प्रसाद से हुई थी। दोनों में बातचीत के दौरान पता चला कि दोनों एक ही तरह के काम से जुड़े हैं। इसी क्रम में दोनों में दोस्ती हुई और एक दूसरे से बात करने लगे। लगभग दो ढाई वर्ष पूर्व हरेंद्र ने विकास को 45 हजार रुपये एडवांस मजदूर भेजने के नाम पर दिया था। विकास उक्त राशि को नहीं लौटा पा रहा था।

इसे भी पढ़ें :- लातेहार: मनिका में युवती से दुष्कर्म का आरोपी धराया, भेजा गया जेल

उधर हरेंद्र पैसे के लिए हमेशा दबाव बनाता। इसी तरह दो साल बीत गये। हरेंद्र बार बार पैसे के लिए दबाव बनाता और विकास पैसे को नहीं लौटा पाता। हरेंद्र शुक्रवार को मनिका मारने के ख्याल से पूरी तरह प्लानिंग के साथ आया। विकास से बात किया। साप्ताहिक हाट में दारू हड़िया पीया और चाकू से उसके ऊपर प्रहार कर दिया।संयोग से उसी समय बारिश होने लगी। बारिश के कारण साप्ताहिक बाजार में भागा भागी अफरा तफरी में कुछ पता नहीं चल पाया और मौके का फायदा उठाकर हरेंद्र वहां से भाग निकला। उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। मौके पर एसआई गौतम कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

छापामारी टीम होगी पुरस्कृत

डीएसपी दिल्लू लोहरा ने बताया कि हत्या के मामले में इतनी जल्दी उद्भेदन करने को लेकर छापामारी दल में शामिल इंस्पेक्टर बबलू कुमार, थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह, थाना प्रभारी छिपादोहर अभिषेक कुमार, एसआई राजकुमार तिग्गा, एसआई प्रदीप कुमार राय और शामिल अन्य पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए पुलिस अधीक्षक को प्रस्ताव भेजा जायेगा।

Latehar Manika Murder News