Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: मनिका में माले का प्रतिवाद मार्च, थाना प्रभारी पर लगाये गंभीर आरोप, किया सड़क जाम

Manika Latehar Latest News

लातेहार : जिले के मनिका प्रखंड में मंगलवार को भाकपा माले, अखिल भारतीय भुइया समाज, अखिल भारतीय खरवार समाज एवं सरना समिति के संयुक्त बैनर तले मनिका थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह के खिलाफ मनिका हाई स्कूल से पचफेड़ी चौक तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया।

प्रतिवाद मार्च में शामिल लोग मनिका थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह मुर्दाबाद, मनिका थाना प्रभारी अपराधियों को संरक्षण देना बंद करो, मनिका थाना प्रभारी हाय हाय आदि के नारा लगाये।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

भाकपा माले के प्रखंड सचिव मुनेश्वर सिंह ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक मनिका के फील्ड मैनेजर रौनक शुक्ला के द्वारा 4 नवंबर को प्रखंड क्षेत्र के एक नाबालिक आदिवासी युवक के साथ अप्राकृतिक यौन शोषण करने का प्रयास किया गया। इसके बाद 7 नवंबर को मनिका थाना में पीड़ित के परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया। लेकिन आज तक थाना प्रभारी के द्वारा क्या कार्रवाई की गयी इसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी। इसी के विरोध में प्रतिवाद मार्च निकालकर सड़क को अवरुद्ध किया गया है।

वहीं भाकपा माले के जिला सदस्य अजय यादव ने कहा कि मनिका थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह अपराधियों को संरक्षण देने का कार्य कर रहे हैं। कई संवेदनशील मामलों में इनका स्पष्ट निर्णय नहीं रहा है। सात तारीख को पीड़ित के परिजनों द्वारा आवेदन दिया जाता है, लेकिन आज तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस मामले में क्या कार्रवाई हुई।

वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम स्वराज के पचाठी सिंह ने कहां की थाना प्रभारी के द्वारा इस मामले में कार्रवाई नहीं की गयी। यदि कार्यशैली में सुधार नहीं की गयी तो इस मामले में सीडब्ल्यूसी, मानवाधिकार एवं एसटीएससी आयोग को इनके खिलाफ लिखने का काम करेंगे।

आंदोलनकारियों ने एनएच 39 को करीब एक घंटे तक जाम रखा। मनिका के कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम का मौन समर्थन कर रहे थे।

वहीं जाम की खबर पाकर मनिका अंचलाधिकारी संतोष कुमार शुक्ला जाम स्थल पर पहुंचे और जामकर्ताओं को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया। लेकिन प्रदर्शनकारी बैंक मैनेजर मामले की पूरी जानकारी देने पर अड़े रहे। इसके बाद मनिका थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह जाम स्थल पर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों से बात की और आरोपियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर सड़क जाम हटवाया।

मौके पर धनेश्वर सिंह, भाकपा माले प्रखंड सचिव मुनेश्वर सिंह, संजय सिंह, प्रदीप सिंह, अजय यादव, रामदयाल सिंह, नंदकिशोर सिंह, सुरेश सिंह, जगदेव भुइया, राजदेव सिंह, रामजीत सिंह, महेंद्र सिंह, राजाराम सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।

Manika Latehar Latest News