Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Wednesday, April 24, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरउत्तरी छोटानागपुरझारखंड

धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल

धनबाद : सोमवार को हावड़ा-नयी दिल्ली रेल मार्ग पर धनबाद और गोमो स्टेशन के बीच निचितपुर-तेतुलमारी रेल स्टेशन के बीच पोल नंबर 283/14 – 283/16 के पास एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें छह लोग जिंदा जल गये। जबकि इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग झुलस गये हैं। मृतक मजदूर झारखंड के लातेहार, पलामू और उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के रहने वाले थे।

बताया जाता है कि निचितपुर रेल फाटक के पास मजदूर खंभा गाड़ रहे थे और उन्होंने शटडाउन नहीं लिया। काम के दौरान खंभा लड़खड़ा कर 25000 वोल्ट के ओवरहेड तार से टकरा गया, जिसके बाद करंट लगने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गये हैं।

मौके पर पहुंचे धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने बताया कि घटना में मृत साइट सुपरवाइजर की लापरवाही सामने आयी है। सभी मजदूर रेल विकास निगम लिमिटेड के थे। घटना की जांच की जा रही है।

धनबाद-गया रेल खंड में बिजली का खंभा लगाने के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में पलामू व लातेहार जिले के कुल चार मजदूरों की मौत हो गयी। जिसमें लातेहार जिले के लातेहार व बरवाडीह के एक-एक व पलामू जिले के सतबरवा के दो सगे भाई शामिल हैं।

धनबाद ट्रेन हादसे में मारे गये छह मजदूरों में से दो लातेहार जिले के रहने वाले हैं। एक है दिनेश भुइयां (24) पिता पलावा भुइयां, जो लातेहार थाना क्षेत्र के रिचुघुटा के पतरातू गांव का निवासी है, जबकि दूसरा बरवाडीह थाना क्षेत्र के मोरवाई गांव का संजय राम (35) है।

लातेहार के अलावा दो मजदूर पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। दोनों सगे भाई थे। जिसमें गोविंद कुमार सिंह (30) व श्यामदेव सिंह (48) शामिल हैं। दो भाइयों की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया।