Tuesday, February 11, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार: मुंशी विशुनदेव सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी JJMP का उग्रवादी गिरफ्तार, कई मामलों में थी पुलिस को तलाश

JJMP militant arrested

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार : सदर थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार उग्रवादी कोने गांव के धरधरी नाला में बन रहे पुल निर्माण कार्य में कार्यरत मुंशी विशुनदेव सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी है.

इस संबंध में सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने मीडिया ब्रीफिंग में बताया है कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के एक सक्रिय सदस्य नरेश साव उर्फ नरेश प्रसाद पिता नन्देव साव को सदर पुलिस ने तरवाड़ीह से गिरफ्तार किया है. काग़जी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज ही उसे जेल भेज दिया जाएगा.

गिरफ्तार उग्रवादी वर्ष 2021 के मार्च महीने में कोने गांव स्थित धरधरी नाला में बन रहे पुल निर्माण कार्य में कार्यरत मुंशी विशुनदेव सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी है.

बता दे कि विशुनदेव सिंह की हत्या जेजेएमपी उग्रवादियों के द्वारा की गई थी. इस मामले में कई अन्य आरोपियों को सदर थाना पुलिस पूर्व में ही जेल भेज चुकी है.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी नरेश वर्ष 2021 के सितंबर माह में पुलिस और जेजेएमपी के बीच हुई मुठभेड़ में भी शामिल था. पुलिस को काफी लंबे समय से नरेश की तलाश थी. लेकिन वह विगत 1 वर्षों से फरार चल रहा था. नरेश पर लातेहार थाना में तीन अपराधिक मामले दर्ज है.

इस छापेमारी अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार दास, पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद शाहरुख, पुलिस अवर निरीक्षक गौरव कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक नारायण सिंह शामिल थे.

JJMP militant arrested