लातेहार के युवक की लोहरदगा में गोली मारकर हत्या
लोहरदगा : कैरो थाना क्षेत्र के सढ़ाबे पंचायत अंतर्गत खरता गांव में मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने सतेंद्र साहू (40) की गोली मारकर हत्या कर दी। लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड के होलांग मासियातु निवासी सतेंद्र साहू पिछले पांच साल से अपने ससुराल में रह रहे थे।

वह गांव में रहकर ऑटो चलाकर अपना जीवन यापन कर रहा था। सतेंद्र साहू की पहली पत्नी की मौत के बाद खरता में दूसरी शादी हुई थी। उनकी पिछली शादी से एक बच्चा है, जो होलांग गांव में अपने दादा-दादी के साथ रहता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कैरो पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है।