Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: SP की रीडर ने कागजात फॉरवर्ड करने के एवज में मांगी रिश्वत, ऑडियो वायरल

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार : एसपी अंजनी अंजन की रीडर का रिश्वत मांगते हुए एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एसपी की रीडर सरोज बाड़ा चरित्र प्रमाण पत्र को डीसी के यहां फॉरवर्ड करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रही हैं।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

फोन करने वाले ने खुद को बताया एसपी का रीडर

दरअसल ज़िले के नेतरहाट थाना क्षेत्र निवासी सामाजिक कार्यकर्ता शशि पन्ना ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर उन्हें एक फोन काल आया। फोन करने वाले ने खुद का परिचय सरोज बाड़ा एसपी के रीडर के रूप में बताया। इनके द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र को डीसी के यहां फारवर्ड करने के नाम पर रिश्वत की मांग की गयी।

वायरल ऑडियो
वायरल ऑडियो

चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के नाम मांगी रिश्वत

इधर, आवेदक शशि पन्ना ऑडियो में कह रहे है कागज़ाज फॉरवर्ड करने के लिए तो कोई रुपये नहीं लगता है।जिसपर सरोज बाड़ा ने कहा कि मैं दो माह से ही यहां कार्य कर रही हूँ इससे पहले सतीश जी थे और उन्होंने बताया कि चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर 1500 रुपये लेते हैं। आवेदक शशि पन्ना और एसपी के रीडर के बीच हुई बात-चीत का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गयी हैं।

The News Sense वायरल ऑडियो की नहीं करता है पुष्टि

हालांकि, The News Sense इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन सवाल यह है कि आखिर जिले के पुलिस कप्तान के कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी खुलेआम रिश्वत की मांग कर रहा है, क्या यह पुलिस महकमे के लिए शर्मनाक घटना नहीं है।

वायरल ऑडियो

क्या कहा एसपी ने

एक दैनिक अखबार के संवाददाता से बातचीत के क्रम में एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि उन्हें भी ऑडियो मिला है। मामले में रीडर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि भष्टाचार बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिले के लोगों व संवेदकों से एसपी ने अपील किया है कि पुलिस विभाग के किसी भी कार्यालय से किसी काम के नाम पर अवैध रूप से रुपये की मांग की जाती है, तो इसकी शिकायत सीधे उनसे करें। शिकायत करने पर उचित कार्रवाई की जायेगी।