Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Wednesday, April 24, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

सीएम साहब! लातेहार की जनता पर एक मेहरबानी कीजिये न, सदर अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन जंग खा रही है, एक डॉक्टर दे दीजिये न, गरीबों को बहुत परेशानी हो रही है, वर्तमान में यहां के लोगों की सबसे बड़ी पीड़ा है, इसका निराकरण कीजिये न

लातेहार : खतियानी जोहार यात्रा पर लातेहार आये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आम जनता की ओर से The News Sense एक आग्रह करता है। वर्तमान में यहां के लोगों की सबसे बड़ी समस्या है सदर अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन चालू नहीं होना।

मुख्यमंत्री जी! लातेहार सदर अस्पताल में पिछले दस साल से अल्ट्रासाउंड मशीन पड़ी है, लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सक व टेक्नीशियन के अभाव में आज तक चालू नहीं हो सकी। जिससे यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर गर्भवती महिलाओं को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि लातेहार में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है। शायद किसी निजी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था हो भी तो आप समझ सकते हैं कि जब जिले भर से सैकड़ों मरीज उस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचते होंगे तो अस्पताल प्रबंधन का मरीजों के प्रति कैसा व्यवहार होगा।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौजूदा समय में अगर कोई डॉक्टर किसी मरीज को अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह देता है तो उसे रांची या डाल्टनगंज का लंबा सफर तय करना पड़ता है। ऐसे में सक्षम लोगों को तो कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन गरीब तबके के मरीजों को शारीरिक, आर्थिक और मानसिक परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ता है।

अल्ट्रासाउंड मशीन चालू करने की मांग को लेकर मरीज के परिजनों द्वारा कई बार सड़क जाम भी किया गया, लेकिन फिर भी चालू नहीं हो सका। क्यों कि स्पेस्लिस्ट डॉक्टर व टेक्नीशियन की पोस्टिंग नहीं हुई।

इसलिए The News Sense आम जनता की परेशानी को देखते हुए आपसे आग्रह करता है कि एक स्पेस्लिस्ट डॉक्टर व टेक्नीशियन की पोस्टिंग कर आप अल्ट्रासाउंड मशीन चालू करा दें। इसके लिए आम जनता आपका शुक्रगुजार रहेगी।

लातेहार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन